दिनांक 30/०6/2019 फरीदाबाद सेक्टर १६ जेड पार्क में “मैं और मेरा शहर” अभियान के अंतर्गत फरीदाबाद में गोष्ठी आयोजित हुई , जिसमें पार्कों के आसपास के निवासी मौजूद रहें।
अभियान का परिचय राजकुमार गोयल जी ने दिया जिसमें उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली, प्राकृतिक भोजन, प्रदूषणमुक्त फरीदाबाद और स्मार्ट सिटी से पहले स्मार्ट सिटीजन बनाने की आवश्यकता को बताया
राजकुमार जी ने आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सुविधाओ के दौर में बच्चो को अच्छे से अच्छे पढ़ाना लिखाना तो अच्छा हो रहा है, लेकिन पर्यावरण संरक्षण की ओर कार्य की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है, कंक्रीट के जंगल को हम स्मार्ट सिटी बोलेंगे या फिर शहर के नागरिकों की अच्छी से जो स्मार्ट सिटी बनेंगे।
उन्होंने बताया कि बैंगलोर में पिछले कुछ दिनों से समाचार पत्रों में खबर आ रही है कि पानी की कमी के चलते आईटी कंपनियों के ऑफिस कई कर्मचारियों को घर से कार्य करने के आदेश दे दिए गए, उनके ऑफिस में अपने कर्मचारियों को देने के लिए पानी नहीं है, चेन्नई जैसे तटीय इलाकों में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए पानी के टैंकर पहुंचाए जा रहे है।
फरीदाबाद को प्रदूषण में नंबर दो पर स्थान मिला है , जो कि बहुत बड़ा गंभीर प्रश्न चिन्ह हम सभी के बीच लगाता है।
गोयल जी ने आग्रह किया कि हम सभी को अपने आसपास के लोगों का सहयोग लेकर पेड़ लगाने से लेकर पानी बचाने का कार्य करना है
जीवनशैली प्राकृतिक चिकित्सा के विषय कुछ जानकारी दी, प्राकृतिक भोजन (organic food) के लिए राजीव दीक्षित स्वदेशी रक्षक संघ के प्रयास से ” जैविक किसानों का सीधा बाजार” किसान भवन सेक्टर 16 में शुरू किया गया है।
इसी तरह के अन्य कार्यों में स्थानीय जनसहभागिता की आवश्यकता है , इसलिए सभी लोगों से और संगठनों से महानायक स्मृति मंच के अरविंद त्यागी जी ने आग्रह किया कि सभी साथ आएं,वहीं नागरिक जागरूकता मंच के अनिल शर्मा जी ने अपने संगठन की तरफ से पीपल बरगद नीम आदि छायादार भारतीय पेड़ लगाने के लिए सहयोग देने की सहमति जताई
इस परिचर्चा में नरेश सेन, प्रशांत भारद्वाज, बृजेश सिंह चौहान, प्रवीण गुप्ता, विवेक राजवंश , राहुल शर्मा , अभिषेक सेठ आदि मौजूद रहे।