गाय को राष्ट्रमाता घोषित

संकल्प पारित होने के बाद रेखा आर्य ने उम्मीद जताई कि भारत सरकार उत्तराखंड और भारत के करोड़ों लोगों की इस इच्छा का सम्मान करेगी और गाय को राष्ट्रमाता घोषित करेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि गाय के राष्ट्रमाता घोषित होने के बाद देश में गायों के प्रति अपराध रुकेंगे और उनकी स्थिति बेहतर होगी.

https://hindi.news18.com/news/uttarakhand/dehradun-resolution-declare-cow-rashtra-mata-uttarakhand-assembly-monsoon-session-uttarakhand-news-1519073.html

देवभूमि उत्तराखंड राज्य केंद्र सरकार को गौमाता राष्ट्रमाता के लिए सर्व सम्मति (बीजपी, कांग्रेस आदि सभी दल) से प्रस्ताव भेजने वाला प्रथम राज्य बना…
आभार और सभी गौभक्तो को धन्यवाद…

पूज्य गुरुदेव गोपाल मणि जी महाराज के संघर्षों, महासंकल्प, पुरुषार्थ तथा साधु संतों के आशीर्वादों और आप सभी भारत के गौभक्तो के संकल्पो से आज उत्तराखंड सरकार ने ध्वनि मत से #गौमाता #राष्ट्रमाता घोषित होकर गोवंश हत्या मुक्त भारत बने इसका प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेज दिया है।

अभी तो अंगड़ाई है आगे अभी चढ़ाई है। केंद्र सरकार गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करें।