14 दिसम्बर दिन शनिवार को विद्या भारती से संबद्ध विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उरई में स्वदेशी अभियान के अन्तर्गत अजय कर्मयोगी जी व भाई विकास पाटनी जी का उद्बोधन हुआ
विद्यालयों के बच्चो के बीच दिनचर्या और प्रकृति से संबधित जानकारी, राजीव दीक्षित जी को यूटयूब पर सुनने का आग्रह व विद्या मंदिर का मूल लक्ष्य बोध कराने का प्रयास किया गया
इस संवाद की संभावना को सम्भव करने की अहम भूमिका उरई की बहन विनीता जी, विद्यालय प्रधानाचार्य, व श्री गोविन्द श्याम जी व कई आचार्यों की रही जो तुरन्त सूचना मिलने पर उपलब्ध सीमित समय में यह स्वदेशी कार्यशाला आयोजित हो सका ।
विद्या मंदिर के प्रधान आचार्य जी से लेकर सभी आचार्यो ने बहुत भाव और सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें लगभग 800-1000 के मध्य विद्यार्थी छात्र एवं छात्रायें रहें होंगे जिनके मध्य गौमाता, स्वदेशी,भाई राजीव दीक्षित जी के विचार और भारतीयता पर विचार साझा करें गए। मंच पर साबरमती गुरुकुल से समबन्ध अजय कर्मयोगी जी , गव्यसिद्ध भाई जितेंद्र पाण्डेय जी, विद्यालय के पूर्व छात्र भाई अभिषेक सेठ जी, दीदी विनीता पाण्डेय जी के संग उपस्थित था। विद्या मंदिर में बहुत सुंदर वैचारिक कार्यक्रम संपन्न हुवा।