07 जुलाई, रविवार, फरीदाबाद
आज फरीदाबाद सेक्टर 15 सेंट्रल पार्क में “मैं और मेरा शहर” अभियान के अंतर्गत फरीदाबाद के पार्क में गोष्ठी आयोजित हुई , जिसमें पार्कों के आसपास के निवासी मौजूद रहें।
अरविन्द त्यागी जी ने अपनी बात के प्रारम्भ में कहा यथा राजा तथा प्रजा यह कहावत तब की है जब राजशाही थी ,
आज प्रजातंत्र है तो यथा प्रजा, तथा राजा ही चलेगा
इसलिए हमारी जिम्मेदारी, सरकार से ज्यादा है
अभियान का परिचय राजकुमार गोयल जी ने दिया जिसमें उन्होंने जल संरक्षण( water harvesting), स्वस्थ जीवनशैली, प्राकृतिक भोजन, प्रदूषणमुक्त फरीदाबाद, और स्मार्ट सिटी से पहले स्मार्ट सिटीजन यानि समझदार सोच के व्यक्ति बनाने की आवश्यकता को बताया
राजकुमार जी ने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सुविधाओ के दौर में बच्चो को अच्छे से अच्छे पढ़ाना लिखाना तो अच्छा हो रहा है, लेकिन पर्यावरण संरक्षण की ओर कार्य की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है,
कंक्रीट के जंगल को, उसकी डिजाइन को हम स्मार्ट सिटी बोलेंगे या फिर शहर के नागरिकों की अच्छी से जो प्रकृति को सही रखकर स्मार्ट सिटी बनेंगे।
गोयल जी का कहना है कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों द्वारा
अरावली पहाड़ी को दिल्ली एनसीआर फरीदाबाद का फेफड़ा कहा जाता है, हमें इसके प्राकृतिक संसाधनों को भी बचाना है।
समाचार पत्रों में जो खबर आ रही है कि पानी की कमी के चलते आईटी कंपनियों के ऑफिस कई कर्मचारियों को घर से कार्य करने के आदेश दे दिए गए, उनके ऑफिस में अपने कर्मचारियों को देने के लिए पानी नहीं है, चेन्नई जैसे तटीय इलाकों में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए पानी के टैंकर पहुंचाए जा रहे है।
फरीदाबाद को प्रदूषण में नंबर दो पर स्थान मिला है , जो कि बहुत बड़ा गंभीर प्रश्न चिन्ह हम सभी के बीच लगाता है।
गोयल जी ने आग्रह किया कि हम सभी को अपने आसपास के लोगों का सहयोग लेकर पेड़ लगाने से लेकर पानी बचाने का कार्य करना है
जीवनशैली प्राकृतिक चिकित्सा के विषय कुछ जानकारी दी, प्राकृतिक भोजन organic food के लिए राजीव दीक्षित स्वदेशी रक्षक संघ के प्रयास से ” जैविक किसानों का सीधा बाजार” किसान भवन सेक्टर 16 में शुरू किया गया है।
इसी तरह के अन्य कार्यों में स्थानीय जनसहभागिता की आवश्यकता है , इसलिए सभी लोगों से और संगठनों से महानायक स्मृति मंच के अरविंद त्यागी जी ने आग्रह किया कि सभी साथ आएं, वहीं रेड क्रॉस सोसायटी के वरिष्ठ अध्यक्ष जी ने अपने संगठन की तरफ से पीपल बरगद नीम आदि छायादार भारतीय पेड़ लगाने के लिए सहयोग देने की सहमति जताई व सेक्टर के अन्य नागरिक बंधुओ ने भी अपने सुझाव दिए।
शीघ्र ही शहर के सभी चौराहे एवम् पार्कों में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने के लिए डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को ज्ञापन संगठन की ओर से इस सप्ताह दिया जाएगा।
इस परिचर्चा में नरेश सेन, शिवानंद राय, उपेन्द्र , विवेक कुंद्रा, प्रवीण गुप्ता, विवेक राजवंश , राहुल शर्मा , अभिषेक सेठ आदि मौजूद रहे।