sefai abhiyan

मैं और मेरा शहर अभियान के तहत स्वदेशी रक्षक साथियो का समूह 13 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे शहीद भगत सिंह चौक फरीदाबाद पर पहुचा ।
शहीद भगत सिंह स्मारक व पार्क की सफाई की गई ।

पार्क की ग्रिल चारों तरफ टूटी हुई हुई थी जिसकी कंटीली तारो से चारो तरफ से घेरा गया। पार्क को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा चुका है जिसकी शिकायत समीप के पुलिस चौकी मे की गई पुलिस प्रशाशन ने स्मारक और पार्क की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है और आश्वासन दिया कि हम निरन्तर उसकी सुरक्षा करंगे ।

इसके पश्चात स्वदेशी रक्षको का समूह स्थानीय पार्षद के निवास पर गया और शहीद भगत सिंह चौक और पार्क की दयनीय स्थिति पर रोष प्रकट किया ।
स्थानीय पार्षद ने पार्क के रख रखाव की उचित व्यवस्था का आश्वाशन दिया ।

मैं और मेरा शहर अभियान शहीदों के स्मारकों की स्वंय निरन्तर देखभाल करेगा व स्थानीय जवाबदेह प्रशासन से सम्पर्क कर स्मारक के सौंदर्यीकरण व रख रखाव का समुचित प्रबंधन करेगा।

इस अवसर पर स्वदेशी रक्षक साथी राहुल, नरेश शेन, सौरभ भारद्वाज, राजकुमार गोयल, विवेक राजवंश, संदीप, मुकेश जी व सुरेन्द्र यादव ने उपस्थित होकर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान मे सम्मलित हुये।